अलवर.भिवाड़ी पुलिस की डीएसटी की टीम ने चोरी के अपराधी को पकड़ कर भिवाड़ी मोड़ पुलिस चौकी के (Accused Escaped from police custody in Alwar) हवाले किया था. लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर पुलिस वैन से उतर कर फरार हो गया. इसके बाद से भिवाड़ी पुलिस बदमाश की तलाश करने में जुटी हुई है.
भिवाड़ी फूलबाग थाने में दर्ज रिपोर्ट में रचना यादव ने बताया कि 21 अक्टूबर को वो अलवर बाईपास पर भगत सिंह कॉलोनी में डॉक्टर अंजली गर्ग अस्पताल के सामने से जा रही थी, तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आए और उनके हाथ में रखे पर्स को छीनकर फरार हो गए. उसने बताया कि उसके पर्स में आधार कार्ड, वोटर आईडी, सोने की एक चेन, 2 जोड़ी टॉप्स, 1 मंगलसूत्र, एक नेकलेस, बैंक पासबुक, एसबीआई पीपीएफ की एक पासबुक व अन्य जरूरी कागजात सहित लॉकर व अलमारी की चाबी रखी हुई थी, जिसे लेकर बदमाश फरार हो गया था. पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए जांच शुरू की.
पढ़ें. हथकड़ी सहित भागा आरोपी आगरा से गिरफ्तार, थाना प्रभारी समेत चार लाइन हाजिर
शनिवार शाम डीएसटी टीम इस मामले में लिप्त एक बदमाश को पकड़ कर लाई और भिवाड़ी मोड़ पुलिस चौकी पर एएसआई नरेश कुमार को सुपुर्द कर दिया. लेकिन इस दौरान बदमाश पुलिस गाड़ी से निकल कर फरार हो गया. जब इसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तो पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. हालांकि, तब तक आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर जा चुका था. इसी मामले में पुलिस ने मिलकपुर के रहने वाले टिंकू पुत्र चंदगीराम जाटव को भी हिरासत में लिया है. अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
वहीं फूल बाग थाना अधिकारी करणी सिंह ने बताया कि आरोपी को चिन्हित कर डीएसटी टीम ने भिवाड़ी मोड़ पुलिस चौकी में एएसआई नरेश कुमार के हवाले किया था. लेकिन रास्ते पर जाम होने की वजह से आरोपी पुलिस गाड़ी से उतरकर फरार हो गया. अभी आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस तलाश में जुटी हुई है. जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.