राजस्थान

rajasthan

अलवर: बहरोड़ में अवैध बजरी खनन कर ले जाते हुए 4 ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी

By

Published : Jan 9, 2021, 10:44 AM IST

अलवर के बहरोड़ में अवैध बजरी खनन के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. नीमराणा पुलिस ने शनिवार सुबह अवैध बजरी खनन कर ले जाते हुए ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त कर मामला दर्ज कर लिया है.

alwar news, crime in alwar, illegal gravel mining in Behror, illegal gravel mining in rajasthan, अवैध बजरी खनन, अलवर की खबर, 4 ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी, अलवर न्यूज
4 ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी

बहरोड़ (अलवर).खनन पर रोक के बाद भी अवैध बजरी खनन नहीं रुक रहा है. नीमराणा पुलिस ने शनिवार सुबह अवैध बजरी खनन कर ले जाते हुए चार ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त कर मामला दर्ज कर लिया है.

नीमराणा थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि बजरी का अवैध खनन कर ले जाने की शिकायतें पिछले कई दिनों से मिल रही थी. हाईवे से दिल्ली-रिवाड़ी धारूहेड़ा, गुरुग्राम के लिए हरियाणा के नांगल चौधरी से अवैध खनन कर ले जाते हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे चार ट्रैक्टर-ट्राली जप्त कर खनन एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही इसकी जानकारी माइनिंग विभाग को भी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें:अवैध खनन के विरोध में ग्रामीणों ने रोड किया जाम...जमकर की नारेबाजी

बता दें कि दिल्ली-गुरुग्राम धौरुहेड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में बजरी की मांग ज्यादा होने के कारण वहां सप्लाई किया जाता है. वहां बजरी को महंगे दामों पर बेचा जाता है.

भीलवाड़ा के जहाजपुर में बजरी माफियाओं पर कार्रवाई, 3 ट्रेलर जब्त

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी भीलवाड़ा में अवैध बजरी का परिवहन जारी है. इसको रोकने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर जहाजपुर तहसीलदार ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए प्रशासन लाख जतन करने के बावजूद भी बेलगाम बजरी माफिया पर लगाम कसने के लिए अभी तक नाकाम साबित हुआ है.

बजरी माफियाओं के हौसले इस तरह बुलंद हैं कि इसकी बानगी भीलवाड़ा के जहाजपुर क्षेत्र में देखने को मिली. जहां दूरभाष पर तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत को सूचना मिली कि लगभग 50 डंपर ट्रेलर बजरी भरकर शकरगढ़ थाना क्षेत्र से गुजर रहे हैं, जिस पर तहसीलदार ने शकरगढ़ थाने पर नाकाबंदी के आदेश दिए. जहां बजरी माफिया तक सूचना पहुंचते ही हड़कंप मच गया. बजरी से भरे वाहनों को लेकर चालक जहां जगह मिली वहां रुक गए. तहसीलदार मुकुंद सिंह ने कार्रवाई करते हुए तीन बजरी से भरे वाहन जप्त कर जिले की शकरगढ़ थाना पुलिस को सुपुर्द किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details