राजस्थान

rajasthan

Crime in Nasirabad : युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

By

Published : Oct 4, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 3:03 PM IST

अजमेर जिले के नसीराबाद थाना इलाके के देराठू गांव में सोमवार देर रात (Crime in Nasirabad) कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर (Youth Murder in Ajmer) दी. घटना के परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Murder in Ajmer
नसीराबाद पुलिस थाना

नसीराबाद (अजमेर) .जिले केनसीराबाद के सदर थाना इलाके के देराठू गांव में सोमवार देर रात्रि में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी (Youth Murder in Ajmer) गई. मृतक को घायल अवस्था में परिजन नसीराबाद अस्पताल लेकर आये. चिकित्सकों ने युवक की हालत नाजुक को देखते हुए उसे अजमेर रेफर कर दिया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. गांव के सैकड़ों लोग नसीराबाद थाने पहुंचकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे.

जिसपर नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक पूनम भरगढ़ और सदर थाना सीआई हेमराज सिंह ने ग्रामीणो को मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया. जिसके बाद ग्रामीण वापस लौटे. रामराज सिंह निवासी देराठु ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

सदर थाना सीआई हेमराज सिंह का बयान

पढ़ें:अस्पताल में इलाज के दौरान 7 साल की बच्ची की मौत, प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

रिपोर्ट में उसने बताया कि मेरे चाचा का लड़का पिंटू रावत पुत्र राम सिंह रावत मेरे साथ कुंडी की रानी माता दी के स्थान पर गरबा देख रहा था. अचानक उसके फोन पर किसी का फोन आया तो वह वहां से उठकर चला गया. जिसके बाद रामराद सिंह ने उसे बार बार फोन किया तो उसने रात करीब 2:38 पर फोन उठाया और कहा कि मैं गिरधारी नामक व्यक्ति के घर के बाहर पड़ा हूं, मेरी हालत खराब है मुझे लेने आ जाओ. जिसपर रामराज सिंह उसे लेने पहुंचा. तो उसके शरीर पर चोटों और जलाने के निशान थे. रिपोर्ट में बताया कि मृतक के सुरेंद्र जाट पुत्र गिरधारी, गिरधारी पुत्र किशन, हनुमान पुत्र गिरधारी और प्रधान पुत्र किशन ने मुंह में कपड़ा ठूंस कर और कमरे में बंद करके मारपीट की. पुलिस ने रामराज सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated :Oct 4, 2022, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details