राजस्थान

rajasthan

अजमेर में नकबजनी के तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 10:44 PM IST

Ajmer news,  nabbing arrested in Ajmer
अजमेर में नकबजनी के तीन आरोपी गिरफ्तार ()

अजमेर में पुलिस ने नकबजनी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरों ने एक मकान से 42 हजार रुपए सहित आभूषण चोरी कर लिए.

किशनगढ़ (अजमेर).मार्बल सिटी किशनगढ़ के गांधीनगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नकबजनी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सूने मकान का ताला तोड़ चोरी की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया था.

पुलिस के मुताबिक 14 सितंबर को रामदेव कॉलोनी निवासी भुपेंद्र सिंह ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया था. इसमें बताया कि 10 सितंबर को उसके भाई की पत्नी का निधन हो गया था. ऐसे में सभी परिजन मकान में ताला लगाकर गांव मिदियान नागौर गए थे. इस बीच मकान सूना होने पर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नकदी के साथ ही जेवर चोरी कर ले गए. पुलिस ने टीम का गठन किया.

यह भी पढ़ें.जोधपुरः 007 गैंग के गुर्गों ने तीन दुकान तोड़कर की लूटपाट, पीड़ित के भाई के उपर चढ़ाई बोलेरो

साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध लोगों और पूर्व के चोरी और नकबजनी के चालानशुदा लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस ने इस मामले में दीपक चौधरी, शिवराज व धर्माराम उर्फ धर्मेन्द्र को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated :Sep 16, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details