राजस्थान

rajasthan

Ajmer Urs 2023 : अकीदतमंदों ने अदा की जुम्मे की विशेष नमाज, कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से चादर पेश

By

Published : Jan 27, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 11:08 PM IST

अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स के दौरान जुम्मे की विशेष नमाज अदा की (Special Juma Namaz in Ajmer Urs 2023) गई. शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से चादर पेश की गई.

Special Juma Namaz in Ajmer Urs 2023
अकीदतमंदों ने अदा की जुम्मे की विशेष नमाज

कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से अजमेर दरगाह में चादर पेश

अजमेर.सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स के मद्देनजर आए लाखों अकीदतमंदों ने जुम्मे की विशेष नमाज अदा की. दरगाह में शाहजानी मज्जिद में काजी तौसीफ अहमद ने नमाज अदा करवाई. शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से भी दरगाह में चादर पेश की गई.

खड़गे की ओर से चादर लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी दरगाह पहुंचे. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और गोविंद डोटासरा, राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, राजस्व मंत्री रामलाल जाट समेत संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. चादर पेश करने के बाद इमरान प्रतापगढ़ी ने बुलंद दरवाजे के नजदीक आकर खड़गे की ओर से अपना संदेश भी पढ़ कर सुनाया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने देश में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ की.

पढ़ें:Ajmer Sharif Urs 2023: सीएम गहलोत की ओर से वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने पेश की चादर

1 घंटे तक परेशान हुए जायरीन: मलिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी की ओर से शुक्रवार को चादर पेश करने के दौरान कांग्रेस नेताओं को प्रोटोकॉल देने के चक्कर में दरगाह बाजार को एक तरफा खाली करवाया गया. इस कारण जियारत के लिए जायरीन को 1 घंटे का इंतजार करना पड़ा. दरअसल यह सारी व्यवस्था सीएम अशोक गहलोत के लिए जिला पुलिस ने की थी, लेकिन उनके नहीं आने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को उसी तरह से अंजाम दिया गया.

पढ़ें:Ajmer Sharif Urs 2023: गरीब नवाज की मजार पर वर्षभर चढ़ने वाला चंदन उतारा, जायरीनों में बांटा

नमाज के बाद बातचीत में यूपी के अयोध्या से आए अकीदतमंद ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज के दर से वर्षों पुराना नाता है. यहां आकर दिल को सुकून मिलता है. केवल ख्वाजा गरीब नवाज की मोहब्बत और अकीदा ही दिल में है. मुम्बई से आए एक अन्य जायरीन ने बताया कि पीढ़ी दर पीढ़ी ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में आते रहे हैं. ख्वाजा गरीब नवाज में अकीदा अपनी जान से भी बढ़कर है. ख्वाजा गरीब नवाज का नाम ही हमारे लिए सब कुछ है. यह खुशनसीबी है कि ख्वाजा गरीब नवाज ने हमें बुलाया है. नमाज के बाद अपने मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी गई है.

पढ़ें:811th Urs 2023: पाकिस्तान से अजमेर पहुंचे 240 जायरीन, हुजूर से मांगेंगे दोनों मुल्कों की बेहतरी की दुआ

पुलिस की रही चाक चौबंद व्यवस्था: जुम्मे की नमाज के मद्देनजर पुलिस ने पहले से ही माकूल इंतजाम किए थे. दरगाह से लेकर गंज तक नला बाजार, कड़क का चौक समेत विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस जाब्ता तैनात रहा. जुम्मे की विशेष नमाज विश्राम स्थली में भी हुई. नमाज के लिए दरगाह कमेटी की ओर से विशेष इंतजाम किये गए. यहां हजारों अकीदतमंदों ने खुदा के आगे सर झुकाया.

Last Updated :Jan 27, 2023, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details