राजस्थान

rajasthan

RPSC: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों को प्रविष्टियों में ऑनलाइन संशोधन का अवसर

By

Published : Nov 2, 2022, 7:25 PM IST

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन का मौका दिया गया (RPSC Senior teachers recruitment 2022) है. अभ्यर्थी 5 से 14 नवंबर तक ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

Senior Teachers exam online correction
वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों को प्रविष्टियों में ऑनलाइन संशोधन का अवसर

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन दिसंबर माह में प्रस्तावित है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन का आयोग ने अवसर दिया है. अभ्यर्थी 5 से 14 नवंबर तक ऑनलाइन संशोधन कर सकते (Senior Teachers exam online correction) हैं.

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि अभ्यर्थी 5 से 14 नवंबर, 2022 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्मतिथि और जेंडर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं होगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के लिए सुविधा मात्र है. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में और लिखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होगा. विज्ञापन शर्तें पूर्व अनुसार ही रहेंगी.

पढ़ें:स्कूलों में अर्धवार्षिक और वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा की तारीखों में टकराव, शिक्षकों ने की ये मांग

ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क और प्रक्रिया: अभ्यर्थी को संशोधन के लिए ईमित्र, ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा. आयोग के ऑनलाइन पोर्टलhttp://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एंप्लॉय ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. इस संबंध में अभ्यर्थी को किसी भी तरह की तकनीकी कठिनाई होने पर वह recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नंबर 9352323625 व 7340557555 भी संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details