राजस्थान

rajasthan

खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2022ः इन जिलों में बनाए 176 परीक्षा केंद्र, कल होगा एग्जाम

By

Published : Jun 26, 2023, 5:00 PM IST

आरपीएससी की खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2022 मंगलवार को प्रदेश के चार जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी.

RPSC Food security officer exam 2022 tomorrow, know more details
खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2022ः इन जिलों में बनाए 176 परीक्षा केंद्र, कल होगा एग्जाम

अजमेर. राजस्थान लोकसभा सेवा आयोग की खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) परीक्षा 2022, मंगलवार 27 जून को अजमेर, जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर में 176 केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा सुबह 10 से 12ः30 बजे तक होगी. आयोग ने परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं.

आरपीएससी की खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2022 परीक्षा में 50 हजार के लगभग अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. आयोग ने पिछले शुक्रवार खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए थे. जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किए हैं, वे आयोग की वेबसाइट से यथा शीघ्र प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

पढ़ेंःAjmer RPSC: खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा के प्रवेश पत्र साइट पर हुए अपलोड, 27 जून को होगा एग्जाम

पहचान के लिए ये दस्तावेज लाना ना भूलेंः गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा. मूल आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र मसलन मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमति किया जा सकता है. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details