राजस्थान

rajasthan

पुष्कर के प्राचीन मंदिर में सांसद भागीरथ चौधरी ने लगाई झाड़ू

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2024, 5:36 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश भर के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान की घोषणा के तहत पुष्कर के प्राचीन वराह मंदिर में अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सफाई की.

सांसद भागीरथ चौधरी ने लगाई झाड़ू
सांसद भागीरथ चौधरी ने लगाई झाड़ू

भागीरथ चौधरी ने लगाई झाड़ू

अजमेर. राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम विराजने वाले हैं, इस उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने की घोषणा की थी. इसके तहत जगत पिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में प्राचीन वराह मंदिर में अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष शिव महर्षि समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई की.

पुष्कर के प्राचीन एवं ऐतिहासिक वराह मंदिर में सांसद भागीरथ चौधरी समेत भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. भागीरथ चौधरी ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद सभी राम भक्तों का सपना 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है. अयोध्या में बने भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम विराज रहे हैं, इस उपलक्ष में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान लोगों से किया है. देशभर में राम भक्त और सनातन धर्म को मानने वाले लोग मंदिरों की सफाई में जुटे हुए हैं. सांसद चौधरी ने कहा कि विश्व में जगत पिता ब्रह्मा का इकलौता मंदिर पुष्कर में है. पुष्कर के सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक वराह मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की ओर से सफाई की गई. उन्होंने कहा कि यह मंदिर काफी ऐतिहासिक है. मुगल शासन में इस मंदिर पर कई बार आक्रमण हुए, लेकिन हमारे पूर्वजों ने इस मंदिर को अपने पराक्रम से बचाए रखा.

इसे भी पढ़ें-कोटा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की मंदिर की सफाई, कहा- पीएम मोदी ने देश को दिया स्वच्छता संदेश

प्राचीन मंदिर में की सफाई :पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में सभी पुराने मंदिरों की सफाई करने का आह्वान किया है, इसी के तहत पुष्कर के सबसे प्राचीन मंदिर में नगर पालिका के सभी भाजपा पार्षदों, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के सहयोग से सफाई की गई. भाजपा महामंत्री राजेंद्र महावर ने बताया कि अयोध्या में रामलला मंदिर में विराजने वाले हैं, ऐसे पुष्कर वासियों में भी जबरदस्त उत्साह बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details