राजस्थान

rajasthan

धारा 370 हटाना और राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण करवाने की तारीफ नहीं करें, तो भगवान के साथ धोखा करना है: बिट्टा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2023, 10:35 PM IST

ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चैयरमेन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा का कहना है कि पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई. राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण हो रहा है. अगर इसकी तारीफ नहीं करें, तो भगवान के साथ धोखा करने जैसा होगा.

मनिंदरजीत सिंह बिट्टा
Maninderjeet Singh Bitta in Ajmer

अजमेर. ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चैयरमेन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा का कहना है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत मजबूत हुआ है. आगामी लोकसभा चुनाव में प्रथम राष्ट्र की सोच के साथ ही लोग वोट करें. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च तब ही सुरक्षित रहेंगे, जब राष्ट्र सुरक्षित रहेगा. बिट्टा ने गुरुवार को पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किये और देश की मजबूती और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए प्रार्थना की.

बिट्टा ने कहा कि देश कमजोर हुआ था तब आतंकवाद पर नियंत्रण नहीं था. उस वक्त राम जन्मभूमि पर भी बम ब्लास्ट हुआ था और गोलियां चली थी. अक्षरधाम और जम्मू के रघुनाथ मंदिर में भी बम गोलियां चली थी. उस वक्त हमारा भारत सुरक्षित नहीं था. तब हरमेन्द्र सहाब पर भी हमला हुआ था. बिट्टा ने कहा कि देश सुरक्षित है तो हमारे भगवान की ओर कोई ऐसे देख सकता है. यह सब जानते हैं कि कौन व्यक्ति देश को सुरक्षित रख सकता है. इसमें कांग्रेस और भाजपा का सवाल नहीं है. एक दिन सभी को जाना है, बस भारत मां सुरक्षित रहे.

पढ़ें:Jaisalmer : खालिस्तानियों पर बरसे मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा, कहा- नहीं सफल होगी भारत तोड़ने की साजिश

तारीफ नही करें तो भगवान के साथ धोखा कर रहे हैं: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के सवाल पर बिट्टा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पहले सेना पर पत्थर फेंके जाते थे. तिरंगे झंडे को पैरों में रौंदा जाता था. जवानों पर गोलियां चलाई जाती थी. राजस्थान के कई गांव में लहूलुहान हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई जवान का शव तिरंगे में लगाते हुए आता था. क्या अब ऐसा हो रहा है.

जम्मू कश्मीर में धारा 370 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हटा देने के बाद कोई बड़ी आतंकवाद की घटना नहीं हुई. धारा 370 जम्मू कश्मीर में 70-75 साल का कैंसर थी. धारा 370 को खत्म कर देने के बाद देश में ना दंगे हुए और ना कोई फसाद हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई सबकी अलग-अलग हो सकती है. यह लड़ाई होनी भी चाहिए, कमियां ढूंढनी भी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण किया है. इसकी भी तारीफ नहीं करें, तो भगवान के साथ धोखा कर रहे हैं. ऐसे लोगों को ना भगवान याद है और ना कोई व्यक्ति केवल अपना स्वार्थ याद है.

पढ़ें:धारा 370 नहीं हटाई गई होती तो आज देश खतरे में होता: मनिंदरजीत सिंह बिट्टा

बिट्टा ने कहा कि रामसेतु के अस्तित्व को लेकर को लेकर कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम ने बयान दिया था कि राम सेतु है ही नहीं, उसे तोड़ देंगे. राम की निशानी को तोड़ देंगे. नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तो सबसे पहले राम सेतु नहीं टूटेगा. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी. राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का नहीं हूं. लेकिन अब मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि अब काशी और मथुरा भी आजाद हो जाए.

पढ़ें:पालीः मनिंदरजीत सिंह बिट्टा पहुंचे रणकपुर जैन मंदिर, निहारा मंदिर का शिल्प वैभव

आज दुनिया होती है भारत के आगे नतमस्तक: बिट्टा ने तंज कसते हुए कहा कि सरदार के मंदिर जाने पर चर्चा क्यों होती है. क्या मैं भारतीय नहीं हूं. मेरे मंदिर जाने से खालिस्तानियों को तकलीफ होती है. कहते हैं कि बिट्टा मंदिरों में जाता रहता है. खालिस्तानियों की मूवमेंट कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में चल रही है. वहां रोज नारे लगाते हैं कि पंजाब में खालिस्तान बनाएंगे. यह जी20 के कामयाबी की बौखलाहट है. पंजाब में खालिस्तान न कभी बना था ना बनने देंगे और ना कभी बनेगा. पहले राष्ट्र था, राष्ट्र है और राष्ट्र ही रहेगा. देश एक था और एक ही रहेगा. भारत इतना शक्तिशाली बन चुका है कि दुनिया भारत के आगे नतमस्तक होती है. आज भारत की और कोई देख नहीं सकता, भारत अखंड था और रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details