राजस्थान

rajasthan

Jewish New Year 2023: बेद खबाद की सुरक्षा बढ़ाई, 12 से बढ़ेगी पर्यटकों की चहल-पहल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2023, 5:33 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 11:05 PM IST

15 सितंबर को इजरायली नववर्ष है. पुष्कर में स्थित इजरायली धार्मिक स्थल बेद खबाद में इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. 12 सितंबर से नववर्ष मनाने के लिए इजरायली पर्यटक पुष्कर आना शुरू हो जाएंगे.

Jewish new year on September 15
बेद खबाद की सुरक्षा बढ़ाई

12 सितंबर को खुलेगा बेद खबाद, जुटेंगे इजरायली पर्यटक

अजमेर.तीर्थराज गुरु पुष्कर में इजरायलियों का बड़ा धार्मिक स्थल बेद खबाद है. 12 सितंबर को 4 महीने बाद बेद खबाद सभी इजरायलियों के लिए खोल दिया जाएगा. इजरायली धर्म गुरु शिम शॉन गोल्डस्टियन मय परिवार पहुचेंगे. इसके साथ ही यहां इजरायल पर्यटकों का भी पुष्कर में आना शुरू हो जाएगा. दरअसल 15 सितंबर को इजरायली नववर्ष 'रोश हसाना' है. पुष्कर में आने वाले इजरायली पर्यटक बेद खबाद में उत्सव मनाएंगे. पुष्कर में वर्षों से इजरायली पर्यटक यहां आते रहते है.

बेद खबाद के नाम से विख्यात इजरायली धार्मिक स्थल वर्ष में 8 माह ही खुलता है. 12 सितंबर को बेद खबाद खुलने जा रहा है. बेद खबाद के मैनेजर हनुमान बाकोलिया ने बताया कि 15 सितंबर को इजरायलियों का बड़ा त्योहार है. इसके लिए बड़ी संख्या में इजरायली पर्यटक पुष्कर आएंगे. साथ ही इजरायली धर्म गुरु भी परिवार के साथ यहां रहेंगे. 12 सितंबर के बाद से पुष्कर में इजरायली पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ जाएगी. इस कारण बेद खबाद की सुरक्षा पुलिस की और से बढ़ाई गई है.

पढ़ें:Bed Chabad closed for 4 months: धर्म गुरु लौटे इजरायल, 4 माह बंद रहेगा बेद खबाद

बेद खबाद सुरक्षा का लिया जायजा: पुष्कर थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि पुराने अनुभवों को देखते हुए 15 सितंबर को इजरायली पर्यटकों का यहां धार्मिक कार्यक्रम है. 12 सितंबर को धर्मगुरु आएंगे. इसको लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. बेद खबाद के बाहर दो डबल गार्ड लगा रखे हैं. वहीं पुष्कर थाना पुलिस की ओर से भी रोज यहां चेकिंग की जा रही है.

पढ़ें:जानिए भारत के किस गांव को कहा जाता है 'मिनी इजराइल'

संवेदनशील है बेद खबाद: बेद खबाद का नाम उस वक्त चर्चा में आया था, जब लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी कोलमैन हेडली अमेरिका में पकड़ा गया था. जांच में सामने आया था कि मुंबई हमले से पहले कोलमैन हैडली ने वहां रहकर रेकी की थी. इससे पहले कोलमैन हैडली पुष्कर आया था. यहां बेद खबाद के सामने ही एक होटल में रुक कर उसने रैकी की थी. लेकिन खुफिया एजेंसियों को उसके बारे में पता तक नहीं चला था. मुंबई हमले में नरीमन हाउस पर भी अटैक हुआ था. यही वजह है कि तब से पुष्कर में बेद खबाद संवेदनशील स्थान रहा है.

Last Updated :Sep 9, 2023, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details