राजस्थान

rajasthan

Firing in Ajmer: वसुंधरा के स्वागत के लिए खड़े दो गुटे भिड़े, हवाई फायरिंग

By

Published : Feb 17, 2023, 6:56 PM IST

अजमेर में वसुंधरा राजे के स्वागत के लिए खड़े दो गुटों में भिड़ंत हो गई. इस दौरान एक गुट की ओर से फायरिंग पर हड़कंप मच गया. फायरिंग करने वाला (Firing in Ajmer) गुट मौके से फरार हो गया.

Firing in Ajmer
Firing in Ajmer

अजमेर में हवाई फायरिंग

अजमेर. जिले के मसूदा क्षेत्र में खरवा चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के स्वागत के लिए खड़े कार्यकर्ताओं में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक गुट ने हवाई फायर कर सनसनी फैला दी. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश थी. पुलिस के अधिकारी घटनास्था पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि जसवीर सिंह और सुरेश गुर्जर के बीच पुरानी रंजिश है. दोनों गुट शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के स्वागत के लिए खरवा चौराहे पर खड़े थे. इनके अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे. अचानक दोनों ओर से किसी मामले में गाली-गलौच शुरू हो गई. बात हाथापाई तक पहुंचती इससे पहले ही एक गुट ने हवाई फायर कर दिया. अफरातफरी मचने पर फायरिंग करने वाला गुट गाड़ियों में बैठकर भाग निकला.

पढ़ें.पूर्व विधायक कुशवाहा का वीडियो वायरल, समर्थकों के साथ फायरिंग करते आ रहे नजर

इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. वहां मौजूद अन्य लोगों में दहशत फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं फायरिंग करने वालों की सरगर्मी से तलाश की दजा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति दो बार हवाई फायर करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं कुछ लोग गाड़ियों के शीशे तोड़ रहे हैं और हवाई फायर करने वालों के पीछे दौड़ रहे हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के स्वागत के लिए जसवीर सिंह खरवा और विजय नगर निवासी सुरेश गुर्जर का गुट मौके पर खड़ा था. इस दौरान सुरेश गुर्जर के गुट की ओर से हवाई फायरिंग की गई. जसवीर सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details