राजस्थान

rajasthan

12वीं के विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित, 91.96 फीसदी रहा परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी

By

Published : Jul 8, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 7:22 PM IST

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 12वीं के विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित किया. शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड कार्यालय पहुंचकर सभागार से परिणाम जारी किया.

Rajasthan class 12th exam result, राजस्थान कक्षा 12 वी परीक्षा परिणाम
कक्षा 12 वीं का परिक्षा परिणाम घोषित

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना संक्रमण काल में शेष रही परीक्षाओं का आयोजन करवाने के साथ ही 18 दिन के अंदर रिजल्ट भी जारी कर दिया है. बोर्ड ने बुधवार को कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी किया. परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है. शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड कार्यालय पहुंचकर सभागार से परिणाम जारी किया.

कक्षा 12 वीं का परिक्षा परिणाम घोषित

12वीं विज्ञान वर्ग के लिए इस वर्ष कुल 2 लाख 39 हजार 769 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें 2 लाख 37 हजार 305 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. इनमें छात्रों की संख्या 1 लाख 62 हजार 424 है, जबकि छात्राओं की संख्या 1 लाख 7 हजार 615 है. वहीं, छात्रों का 90.61 फीसदी एवं छात्राओं का परीक्षा परिणाम 94.90 फीसदी रहा है. कुल परिणाम की बात करें तो 91.96 फीसदी परिणाम रहा है.

परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लिए यह गौरव का क्षण है. देश में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पहला बोर्ड है, जिसने कोरोना संक्रमण काल में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करवाते हुए शेष रही परीक्षाओं का आयोजन करवाया. साथ ही परीक्षा संपन्न होने के 18 दिन के भीतर बोर्ड ने परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया.

पढ़ें-अजमेर और जयपुर के निजी स्कूल में हुई परीक्षा पर कारण बताओ नोटिस जारी

डोटासरा ने बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली सचिव अरविंद सेंगवा सहित बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षकों को धन्यवाद दिया.

Last Updated : Jul 8, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details