राजस्थान

rajasthan

अजमेर में कार सवार बदमाशों का तांडव, युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jan 3, 2023, 7:53 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 8:01 AM IST

अजमेर के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी मच (firing in ajmer) गई. जब कार सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मार दी. घायल युवक का इलाज अस्पताल चल रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

firing in ajmer
अजमेर में कार सवार बदमाशों का तांडव

अजमेर. जिले में सोमवार को कार सवार बदमाशों ने बाइक से जा रहे युवक पर गोलियां चलाईं. इस घटना से मार्बल सिटी किशनगढ़ के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र गांव खंडाच में दहशत का माहौल व्यप्त हो गया. फायरिंग (Car rider criminals shot bike youth in Ajmer) में गंभीर रूप से घायल युवक को राजकीय जिला यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक के पैर में चार-पांच छर्रे लगे हैं.

9 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज: घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची बांदरसिंदरी थाना पुलिस वारदात की जांच में जुट गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग की घटना हुई. बांदरसिंदरी थाना पुलिस में 9 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस टीम ने जगह-जगह दबिश दी और दो लोगों को हिरासत में लिया अन्य लोगों की तलाश जारी है.

दो महीने पहले भी हो चुकी है लड़ाई: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खंडाच निवासी शौकिन पुत्र रघुनाथ जाट और उसके साथियों ने दूसरे पक्ष के सुरेंद्र के साथ विवाद चल रहा था. दो महीने पहले किशनगढ़ में सुरेंद्र के साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद से ही दोनों के बीच काफी समय से फोन पर गाली-गलौच हो रही थी. सोमवार को भी पहले फोन पर गाली गलाैच हुई, जिसके बाद ये झगड़ा खूनी रंजिश में बदल गया.

पढ़ें:अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस के एसी कोच में युवती से छेड़छाड़, आरोपी अटेंडेंट गिरफ्तार

बदला लेने के लिए मारी गोली: पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र के साथ उसके साथी धर्मपाल, बिशन सिंह, महेंद्र, प्रवीण, उपेंद्र के साथ बदला लेने के लिए कार में सवार होकर खंडाच पहुंच गए. यहां शौकीन बाइक से आता हुआ दिखाई दिया तो मौका देखकर उस पर फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. मौका देखकर आरोपी फरार हो गए.

पुलिस हिरासत में 2 लोग: वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार होकर भूमिगत हो गए. बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने धौलपुरिया के साथ आसपास के गांवों में जगह-जगह दबिश दी. पुलिस ने सोमवार देर शाम तक दो युवकों को हिरासत में ले लिया.

Last Updated :Jan 3, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details