राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा नेतृत्व परिवर्तन के लिए, जनता से नहीं लेना-देना: अखिलेश प्रताप सिंह

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 11:53 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर जुबानी हमला बोला है. उनका कहना है​ कि इस यात्रा को जनता से कोई सरोकार नहीं है. इसका मकसद बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन करना है.

Congress targets Parivartan Yatra of BJP
अखिलेश प्रताप सिंह

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर जुबानी हमला

अजमेर.कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि यह यात्रा बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन के लिए ही है, जनता से इसका कोई लेना-देना नहीं है. अजमेर पहुंचे ​अखिलेश प्रताप सिंह ने सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान बातचीत में उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लिया.

अखिलेश प्रताप सिंह ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा से कुछ नहीं होना. यह यात्रा उनकी पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन के लिए है. सिंह ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने जनहित की योजनाएं चलाई हैं. वह हर राज्यों के लिए नजीर है. गहलोत के पास विजन है और हर वर्ग के लिए योजनाएं हैं. मैं कई ऐसी विलक्षण योजनाएं हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023: पायलट ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा-परिवर्तन यात्रा में सबकुछ है, लेकिन जनता नहीं

उन्होंने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में कई योजनाएं कांग्रेस के समय से चल रही है. बीजेपी को अपनी परिवर्तन संकल्प यात्रा की चिंता करनी चाहिए, जो नेतृत्व परिवर्तन के लिए परिवर्तन यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनकल्याणकारी योजनाएं दी हैं. उससे बीजेपी के लोगों को बुरा लग रहा है. जबकि राजस्थान की जनता ने 25 सांसद बनाकर दिल्ली भेजे. उन्होंने राजस्थान को कौनसी बड़ी सौगात दी है. सिंह ने कहा कि पूर्वी राजस्थान की प्यास बुझाने के लिए नहर बनाने की घोषणा प्रधानमंत्री ने की थी. लेकिन घोषणा को पूरा नहीं किया.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023: महेंद्रजीत सिंह मालवीया बोले-भाजपा की परिवर्तन यात्रा है फेल

बीजेपी झूठे सब्जबाग दिखाती है:अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी केवल झूठे सब्जबाग दिखाती है. कांग्रेस ने जो भी वादा किया, वह सब धरातल पर ला दिया. बीजेपी की केंद्र सरकार ने पिछले 8 वर्षों में 35 लाख करोड़ रुपए पेट्रोल उत्पादों पर अतिरिक्त लिए हैं. जबकि बीजेपी विपक्ष में थी तब 400 रुपए के गैस सिलेंडर के 10 रुपए बढ़ते थे तो गले में सिलेंडर टाक कर प्रदर्शन किया करते थे. वह गैस सिलेंडर 400 से बढ़कर 1180 रुपए तक कर दिया. मोदी को देश की जनता को जवाब देना चाहिए.

Last Updated : Sep 13, 2023, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details