राजस्थान

rajasthan

ख्वाजा गरीब नवाज का 811वां उर्स जनवरी में, अकीदतमंदों को भेजे जा रहे दावतनामे

By

Published : Nov 24, 2022, 7:59 PM IST

Ajmer Sharif 811th Urs in January 2023, invitations are being sent to devotees

ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें उर्स की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसमें अकीदतमंदों को आमंत्रित करने के लिए दावतनामे भेजने का काम शुरू हो चुका (Invitations sent for Ajmer Sharif 811th Urs) है. कुरियर, डाक और सोशल मीडिया के माध्यम से अकीदतमंदों को दावतनामे भेजे जा रहे हैं.

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वां उर्स 18 जनवरी, 2023 से शुरू (Ajmer Sharif 811th Urs in January 2023) होगा. देश और दुनिया में ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वालों को अजमेर दरगाह से आमंत्रण भेजा जा रहा है. दरगाह के खादिम हजारों आमंत्रण पत्र कुरियर और डाक विभाग के माध्यम से लोगों को भेज रहे हैं.

ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें उर्स की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस कड़ी में दरगाह के खादिम भी उर्स के आमंत्रण भेजने में व्यस्त हैं. दरअसल उर्स शुरू होने से 2 माह पहले ही दरगाह के खादिम वर्षों से आशिकाने गरीब नवाज को अजमेर दरगाह आने का संदेश भेजते आए हैं. इसमें उर्स की तारीख के साथ 6 दिन के उर्स के कार्यक्रमों की जानकारी भी होती है. दरगाह के खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि उर्स पर आने का संदेश के रूप में लाखों दावतनामे वर्षों से उर्स से पहले ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वालों को भेजे जाते रहे हैं.

पढ़ें:Ajmer Sharif 810th Urs : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की और से दरगाह में पेश हुई चादर

सकी ने बताया कि कुरियर और डाक के माध्यम के अलावा फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों तक दावतनामा भेजा जा रहा है. दावतनामा मिलने के बाद अकीदतमंद अजमेर आने का कार्यक्रम तय कर लेते हैं. मसलन आने जाने की व्यवस्था, होटल बुकिंग पहले ही कर लेते हैं. ताकि उस में आने वाले जायरीन को कोई तकलीफ ना हो. प्रशासन ने भी 811वें उर्स के दौरान जायरीन की सहूलियत के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. दरगाह क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधा को लेकर संबंधित विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं. वही कायड़ विश्राम स्थली पर भी जायरीन के रहने खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details