राजस्थान

rajasthan

BJP Mission: मोदी ने गिनाई भाजपा राज के 9 साल की उपलब्धियां, नए संसद भवन की मुखालफत पर विरोधियों को लिया आड़े हाथ

By

Published : May 31, 2023, 9:33 PM IST

राजस्थान के अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. अपने 45 मिनट के भाषण में उन्होंने भाजपा राज के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष के विरोध को लेकर अपनी बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में विकास की गंगा बह रही है.

BJP Mission
मोदी ने गिनाई भाजपा राज के 9 साल की उपलब्धियां

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पर अपने 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने कई मसलों पर विपक्ष के नेताओं को आड़े हाथ लिया. प्रधानमंत्री ने किसानों को लेकर नीति, विकास कार्यों और भ्रष्टाचार के मसले पर आरोप लगाये. अपने 45 मिनट के भाषण में उन्होंने भाजपा राज के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष के विरोध को लेकर अपनी बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में विकास की गंगा बह रही है.

कांग्रेस ने 60 हजार मजदूरों का विरोध कियाःउन्होंने संसद भवन का विरोध करने वाले दलों पर भी हमला बोला और कहा कि जब भारत का गौरव बढ़ रहा था, उस वक्त कांग्रेस जैसे दलों ने राजनीतिक कीचड़ उछाला. मोदी ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि जब भारत का गौरव बढ़ रहा था, तो वह विरोध कर रहे थे. मोदी ने कांग्रेस के विरोध को गरीब मजदूरों का विरोध बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संसद भवन के उद्घाटन का विरोध करके 60 हजार गरीब मजदूरों का विरोध किया. जिन्होंने इस संसद भवन को बनाने में अपना दिन-रात खून पसीना बहाया था.

ये भी पढ़ेंःPM Modi Families: तीर्थराज पुष्कर से पीएम मोदी का है पुराना नाता, पोथियों में दर्ज है रिकॉर्ड

कांग्रेस राज में रिमोट से था पीएम का कंट्रोलः प्रधानमंत्री मोदी ने विकास को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस की सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. मोदी ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार थी प्रधानमंत्री के ऊपर भी सुपर पावर थी, जो उसे रिमोट के रूप में चला रही थी. जनता से वोट लेकर कांग्रेस ने जनता को पूरी तरीके से निराश किया था. पीएम मोदी ने कांग्रेस की गारंटी योजना पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 60 साल पहले की आदत है कि वह गारंटी देती है. 60 साल पहले गरीब हटाने की गारंटी दी गई, लेकिन देश ने देखा है कि किस तरह से गरीबी को हटाया गया है.

अशोक गहलोत पर साधा निशानाः मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. जिसे जनता ने वोट देकर शासन में बिठाया, लेकिन इस सरकार की इस नाकामी का प्रदेश की जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है. मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार को लेकर लोग सड़कों पर थे, देश में आतंकी हमले हो रहे थे. महिलाएं सुरक्षित नहीं थी.

ये भी पढ़ेंःPM Modi Ajmer visit: राजस्थान विधानसभा चुनाव, कांग्रेस के भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाएगी भाजपा

राजस्थान में अस्थिरता की सरकारःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में राजस्थान में कांग्रेस की सियासी उठापटक को लेकर भी तंज कसा. मोदी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जनादेश देकर कांग्रेस को सत्ता में बिठाया, लेकिन इन साढ़े 4 सालों में अस्थिरता, अराजकता की सरकार रही. विधायक मंत्री और मंत्री मुख्यमंत्री को आंख दिखाते रहे. एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते. भ्रष्टाचार वाली सरकार के चलते प्रदेश की आम जनता के साथ में कुठाराघात हुआ है.अपराध चरम पर पहुंचा, प्रदेश जनता कोई त्योहार शांति से नहीं मना सकी. दंगों का डर हमेशा बना रहा.

आतंकवादियों को पनाह देने का काम करती है कांग्रेसःमोदी ने कहा कि कांग्रेस आतंकियों को पनाह देने का काम करती है. सत्ता में आने से पहले उन्होंने कहा था कि 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी होगी, लेकिन वह कर्ज माफी कहां हुई. मोदी ने महंगाई राहत कैंप पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दिनों कांग्रेस फिर से गारंटी देने का नया प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन अब देश की जनता समझ चुकी है. मोदी ने प्रदेश की आम जनता से आह्वान किया कि वह इस तरह के कांग्रेस के झूठे वादों से सावधान रहें और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अपना आशीर्वाद दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details