राजस्थान

rajasthan

अजमेरः प्रशासन ने कार्रवाई कर BJP पार्षद से छुड़ाई RTDC की जमीन, कर रखा था अवैध कब्जा

By

Published : Jun 18, 2020, 9:22 PM IST

अजमेर के पुष्कर में आरटीडीसी की जमीन पर भाजपा पार्षद ने तारबंदी कर अवैध कब्जा कर रखा था. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को उक्त जमीन से तारबंदी को हटाया.

Ajmer Pushkar News, Rajasthan News
भाजपा पार्षद ने कर रखा था आरटीडीसी की जमीन पर अतिक्रमण

पुष्कर (अजमेर).पर्यटन विभाग की जमीन पर भाजपा पार्षद ने अतिक्रमण करते हुए तारबंदी करवा दी थी. मामले की शिकायत जब कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा तक पहुंची तो उन्होंने उपखंड अधिकारी देविका तोमर को मामले जांच के निर्देश दिए. जांच में उक्त जमीन पर तारबंदी पाए जाने के बाद गुरुवार को इस हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

अजमेर प्रशासन ने आरटीडीसी की जमीन से हटाया अतिक्रमण

दरअसल गनाहेड़ा रोड टूरिस्ट विलेज की कब्जेशुदा जमीन पर भाजपा पार्षद धर्मेंद्र नागौरा ने हाल ही में एक प्राथना पत्र के माध्यम से राजस्व टीम के जरिए सीमा ज्ञान करवाकर ताराबंदी करवा दी थी. उक्त मामले की शिकायत जब जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा तक पहुंची तो, उन्होंने उपखंड अधिकारी देविका तोमर को संबंध में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए.

भाजपा पार्षद ने कर रखा था आरटीडीसी की जमीन पर अतिक्रमण

पढ़ेंःशहीदों की शहादत पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- निहत्थे सैनिकों को किसने भेजा और कहां था आपका बैकअप और इंटेलिजेंस टीम

इस पूरे प्रकरण में तहसीलदार पंकज बडगुजर की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. पर्यटन विभाग ने उनपर आरोप लगाते हुए कहा है कि, पुष्कर तहसीलदार पंकज बडगुजर ने विधिवत रिकॉर्ड, स्वामित्व और मौके की जांच किए बिना ही अनधिकृत रूप से सीमा ज्ञान के आदेश देकर पर्यटन निगम की भूमि पर अतिक्रमण करवाने में सहयोग दिया है.

वहीं, दूसरी तरफ अतिक्रमी भाजपा पार्षद ने उक्त जमीन को अपनी पुश्तैनी खातेदारी की जमीन बताते हुए न्यायालय में जाने की बात कही है. पर बता दें कि, पूर्व में इसी भूमि में से रेलवे लाइन के लिए जमीन अवाप्त करने पर आरटीडीसी को मुआवजा भी दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details