राजस्थान

rajasthan

RPSC: पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र जारी, 30 अप्रैल को होगा एग्जाम

By

Published : Apr 27, 2023, 5:30 PM IST

पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट पर लोड कर दिए हैं. अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

Admit card of PTI recruitment 2022 released
आरपीएससीः पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र जारी, 30 अप्रैल को होगा एग्जाम

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं. परीक्षा का आयोजन जयपुर और अजमेर जिला मुख्यालय पर 30 अप्रैल को दो पारियों में सुबह 10 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी. आयोग ने परीक्षा आयोजन की तैयारी अंतिम चरण देना शुरू कर दिया है.

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि अभ्यर्थी समय अंतर्गत अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट करके डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर श्रीजन एप्स में उपलब्ध है. लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशकों का अवलोकन पहले जरूर कर लेवें.

पढ़ेंःPTI भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव, बोर्ड अध्यक्ष ने कहा- अभी और लगेगा वक्त

आयोग सचिव अटल ने बताया कि आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं.

पढ़ेंः2013 के बाद नहीं निकली पीटीआई ग्रेड-2 के लिए भर्ती , प्रदेश के 50 हजार बेरोजगार 8 साल से कर रहे हैं इंतजार

पहचान के लिए लाना होगा यह दस्तावेजःआयोग के सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना है. मूल आधार कार्ड नहीं होने पर विशेष परिस्थितियों में ही अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details