राजस्थान

rajasthan

Road Accident in Ajmer : सड़क हादसे में 3 की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Mar 23, 2023, 11:19 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 11:44 AM IST

अजमेर जिले के किशनगढ़-जयपुर हाईवे पर बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में दुखद सड़क हादसा में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो (Road Accident in Ajmer) गई. बांदरसिंदरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Road Accident in Ajmer
Road Accident in Ajmer

अजमेर.किशनगढ़-जयपुर हाईवे पर बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने तीनों शव राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है. बांदरसिंदरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बांदरसिंदरी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि देर रात बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र हाईवे रोड पर एक पिकअप गाड़ी खराब हो गई थी, जिसकी मदद के लिए दो बाइक सवार युवक मौके पर पहुंचे और मोबाइल की रोशनी में पिकअप गाड़ी को सही करने लगे. इसी दौरान मदद के लिए तीनों युवक हाइवे पर किसी वाहन को रुकवाने का प्रयास कर रहे थे तभी तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात वाहन तीनों युवकों को रौंदते हुए निकल गया.

सूचना मिलते ही बांदरसिंदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में दातारि गांव निवासी 34 वर्षीय दयाल पुत्र रामकरण रेगर, 30 वर्षीय युवक माधोपुरा निवासी शिवराज पुत्र मोहन लाल रेगर और 35 वर्षीय माधोपुरा निवासी शंकर पुत्र मदन लाल रेगर की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव परिजनों को सुपुर्द करेगी.

पढ़ें :Road Accident in Bansur : दो बाइकों की टक्कर, 1 युवक की मौत, दो घायल

मदद करने आए थे दो युवक : जयपुर रोड हाईवे बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में देर रात एक पिकअप गाड़ी खराब होने के चलते दोनों बाइक सवार युवक पिकअप गाड़ी सही करने मदद के लिए आए थे तभी किसी अन्य वाहन को रुकवाने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिकअप गाड़ी का चालक सहित मदद करने आए दोनों युवकों को रौंदते हुए निकल गया.

Last Updated : Mar 23, 2023, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details