राजस्थान

rajasthan

RR vs SRH : सुपर-संडे को घरेलू दर्शकों को निराश नहीं करना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स, सामने हैदराबाद की चुनौती

By

Published : May 7, 2023, 8:50 AM IST

अपने ही होम ग्राउंड पर पिछले मैच में करारी शिकस्त झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाले मुकाबले में कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगी. टीम फिलहाल चौथे पायदान पर है. और टॉप 4 में बने रहना चाहेगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट में अपनी परफॉर्मेंस को सुधारते हुए पॉइंट टेबल पर आगे बढ़ना चाहेगी.

RR vs SRH
RR vs SRH

जयपुर. आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद में आपस में 17 मुकाबले खेले हैं. इनमें से 9 में राजस्थान रॉयल्स जबकि 8 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की है. हालांकि इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का परफॉर्मेंस इतना बेहतरीन नहीं रहा है. टीम ने अब तक खेले 9 मुकाबलों में से 3 ही जीते हैं और सीजन में आखिरी पायदान पर है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 10 में से पांच में जीत दर्ज कर 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल पर चौथे पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले दोनों मैच हारे हैं और इस बार हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी. साथ ही गुजरात टाइटन्स से मिली करारी हार को भूलकर घरेलू दर्शकों की नाराजगी भी दूर करना चाहेगी.

टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सामंजस्य है. लेकिन पिछले कई मैचों से ओपनर जॉस बटलर का बल्ला खामोश है. जबकि कप्तान संजू सैमसन अपनी पारी को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे. इसके अलावा युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल अच्छी फॉर्म में है और लगातार टीम को सधी हुई शुरुआत भी दे रहे हैं. वहीं, मिडिल ऑर्डर में हेटमायर और जुरेल से रन बनाने में सक्षम है. बॉलिंग क्रम में रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और एडम जंपा की स्पिन तिकड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. तेज गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट शुरुआती झटके देने में कारगर सिद्ध हो रहे हैं. घरेलू दर्शन रविवार को होने वाले मुकाबले में इन सभी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए हैं.

पढ़ें: IPL 2023: SRH के कप्तान मारकम ने जताई वापसी की उम्मीद, अब्दुल समद की करी तारीफ

उधर, हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी. टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है, लेकिन उन्हीं बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय भी बना हुआ है. हैरी ब्रुक एक मैच में शतक जड़ने के बाद आउट ऑफ फॉर्म चले गए. अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे. ऐसे में कप्तान मार्करम, राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन पर टीम ज्यादा निर्भर है. इसके अलावा गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है. लेकिन टीम अपने पुराने प्रदर्शन को भूल कर रविवार को अच्छा खेलते हुए वापसी करना चाहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details