राजस्थान

rajasthan

IPL 2023 : 2 हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की वापसी, घर में धोनी की सेना को हराया

By

Published : Apr 28, 2023, 8:21 AM IST

सीजन में दो हार के बाद राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज करते हुए वापसी की. एसएमएस स्टेडियम में हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से शिकस्त दी. 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स से चेन्नई सुपर किंग्स को दोनों मुकाबले हराए हैं. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर आ गई है. हालांकि, मैच में धोनी की बैटिंग नहीं आने से उनके प्रशंसक निराश लौटे.

IPL 2023
IPL 2023

जयपुर.आईपीएल के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने अपने घर में खेलते हुए धोनी ब्रिगेड को 203 रन का टारगेट दिया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी. राजस्थान की ओर से ओपनर यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर ने शानदार शुरुआत दी. हालांकि बटलर 27 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मैदान पर उतरे कप्तान संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 17 रन ही बना सके. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी को 77 रन तक बढ़ाया. फिर अपना विकेट दे बैठे. इसके बाद हेटमायर भी महज 8 रन बनाकर चलते बने. हालांकि युवा खिलाड़ी जुरेल ने 34 और पेड्डिकल ने नॉटआउट 27 रन जोड़कर टीम का विशाल स्कोर खड़ा करने में अपना अहम योगदान निभाया. अश्विन ने भी टीम के खाते में 1 रन जोड़ा.

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा. वो महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि युवा खिलाड़ी गायकवाड ने ताबड़तोड़ 47 रन टीम के लिए जोड़े. लेकिन इसके बाद वो भी अपना विकेट दे बैठे. दर्शकों को इंडियन टेस्ट टीम में वापसी करने वाले रहाणे से काफी उम्मीद थी. लेकिन वो 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पीछे-पीछे रायडू भी डक पर चल दिए. हालांकि इंपैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल हुए ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 4 हवाई छक्के लगाते हुए ताबड़तोड़ रन जोड़े.

मोइन अली ने भी अपने हाथ खोलते हुए 23 रन जोड़े. जिस वक्त शिवम दुबे और मोईन अली क्रीज पर थे, उस दौरान चेन्नई को कुछ उम्मीद बंधी. लेकिन फिर मोईन अली आउट होकर लौट गए. उनकी जगह आए रविंद्र जडेजा ने भी कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए नॉटआउट 23 रन बनाए. लेकिन तब तक टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई थी. और मैच की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे 52 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान रॉयल्स ने 32 रन से इस मैच को अपने नाम कर लिया. मैच में सर्वश्रेष्ठ 43 गेंदों पर 77 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

पढ़ें :CSK vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने बनाया जयपुर के ग्राउंड पर IPL हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कोर

जानकारों की माने तो धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन है. उस हिसाब से उनके प्रशंसक जयपुर में उनके आखिरी मैच में बैटिंग करते देखना चाहते थे. यही वजह थी कि मैच के दौरान जब-जब चेन्नई सुपर किंग्स का कोई भी खिलाड़ी आउट हो रहा था तो, दर्शक दीर्घा से धोनी-धोनी की आवाज ही सुनाई दे रही थी. लेकिन धोनी की बैटिंग ही नहीं आ सकी. ऐसे में उनके प्रशंसक स्टेडियम से निराश लौटे.

बहरहाल, इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स अब पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर पहले पायदान पर आ गई है. राजस्थान ने 8 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है. जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल टीम के 10 पॉइंट है, और नेट रन रेट +0.939 है. वहीं इस हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. हालांकि अंकों के मामले में धोनी ब्रिगेड के 10 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट +0.376 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details