कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को कोटा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. इस दौरान यूडीएच मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के प्रयासों में कमी नहीं रहनी चाहिए.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों में लगातार नमूनों की जांच कर नेगेटिव पाए जाने पर प्रोटोकॉल के तहत समय पर प्रतिबंध हटाने और लोगों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देश दिए.
पढ़ें:CM गहलोत ने कहा- अस्थि विसर्जन के लिए नि:शुल्क चलाएंगे बसें, उत्तराखंड सरकार से बनी सहमति
इस दौरान यूडीएच मंत्री ने कहा कि नए क्षेत्रों में कोरोना पॉजेटिव केस आना चिंताजनक है, सभी विभाग आपसी समन्यवय से लॉकडाउन के प्रावधानों की पालना करवाना सुनिश्चित करें. कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति जरूरतमंद नागरिकों को पारदर्शिता के साथ की जाए. कोई भी जरूरतमंद नागरिक सरकारी सहायता से वंचित नहीं रहना चाहिए.