कोटा/जयपुर. सांगोद विधायक भरत सिंह बारां जिले के सोरसन में गोडावण प्रजनन केंद्र की मांग कर रहे हैं. सोरसन के आसपास हो रहे खनन पर भी उन्होंने कई बार नाराजगी जताई है. वे खनन को लेकर अंता विधानसभा सीट से विधायक और खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर आरोप लगाते आए हैं.
सोरसन वन क्षेत्र के आसपास हो रहे खनन को लेकर उन्होंने अभियान छेड़ा हुआ है, इसी को लेकर वे आज जयपुर में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई से मिले. इस दौरान उनके साथ पूरा प्रतिनिधिमंडल था. भरत सिंह ने कहा कि सोरसन के नजदीक खनन रोकने के लिए वे पूरी तरह से लामबंद रहेंगे, चाहे उन्हें खुद जहां विस्फोट करके खान से पत्थर निकाला जा रहा है, खड़ा होना पड़े, भले उस विस्फोट में वे खुद उड़ जाएं, लेकिन वे इस मांग को नहीं छोड़ेंगे.
भरत सिंह ने कहा कि जिस तरह पेड़ों को बचाने के लिए चिपको आंदोलन हुआ था, उसी तरह से हम भी सोरसन के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे. वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने वन्य अधिकारियों की टीम सोरसन भेजने की बात कही है. उन्होंने कहा कि टीमें वहां हो रही गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाएंगी.
बता दें कि विधायक भरत सिंह ने सोरसन वन क्षेत्र के आसपास हो रहे खनन की लीज रद्द करने, सोरसन को अभ्यारण्य का दर्जा देकर गोडावण प्रजनन केंद्र स्थापित करने की मांग की है. हाल ही में कोटा दौरे पर आए खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा था कि सोरसन क्षेत्र गोडावण के लिए मुफीद नहीं है. वहां न तो गोडावण हैं, न ही उसके अवशेष मिले हैं. विधानसभा में भी सरकार जवाब दे चुकी है कि सोरसन एरिया गोडावण की लिए अनुकूल नहीं है.