जयपुर. जयपुर के परकोटे में स्थित गणगौरी अस्पताल का अब जल्द विकास और विस्तार होगा. इसके साथ ही पुरोहित जी के कटले में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाए जाएंगे. ईटीवी भारत की ओर से पिछले दिनों इन दोनों ही मामलों पर खबरें चलाईं गईं थीं. जिनका असर स्मार्ट सिटी कंपनी की बोर्ड बैठक में इन्हें लेकर लिए गए बड़े फैसलों में देखने को मिला.
इसके अलावा परकोटे में पार्किंग प्लेस, कलेक्ट्रेट में सोलर पैनल, मंदिरों के जीर्णोद्धार और ब्रह्मपुरी रोड नाले के सुदृढ़ीकरण को लेकर सहमति बनी है. वहीं जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की 15वीं बैठक में कंपनी की ओर से करवाए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही नए कार्य करवाने और प्रस्तावों को अनुमोदित करने पर सहमति बनी.
जानकारी के अनुसार बैठक में परकोटे में स्थित गणगौरी अस्पताल के विकास और विस्तार पर सहमति बनी. साथ ही इसके लिए कंपनी को जल्द डीपीआर देने के निर्देश दिए गए. वहीं जयपुरिया अस्पताल, चांदपोल अनाज मंडी में पार्किंग स्थल निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए. साथ ही पुराना आतिश मार्केट में पार्किंग स्थल पर मल्टी लेवल पार्किंग विकसित करने की निविदा शीघ्र जारी करने के लिए कहा गया. बैठक में सोलर परियोजना की समीक्षा करते हुए, जयपुर जिला कलेक्ट्रेट भवन पर सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिए.