जयपुर.संस्कृत शिक्षा विभाग में विद्यालय संवर्ग के 165 पदों के लिए आरपीएससी की ओर से पदोन्नति की बैठक का आयोजन किया गया. जबकि संस्कृत कॉलेजों में कार्यरत 21 व्याख्याताओं को पे बैंड-4 के लिए भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है. संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने यह जानकारी दी है.
संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में विद्यालय (Sanskrit Education Department) संवर्ग के विभिन्न 165 पदों के लिए आज राजस्थान लोकसेवा आयोग ने पदोन्नति की बैठक आयोजित की (RPSC held meeting regarding promotion) है. इसके अलावा संस्कृत महाविद्यालयों में कार्यरत सलेक्शन स्केल के एपीआई स्कोर वाले 21 व्याख्याताओं की पे-बैंड-4 के लिए भी स्क्रिनिंग समिति की बैठक आयोजित की गई. संस्कृत महाविद्यालयों में वर्ष 2012 में पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा यूजीसी वेतनमान स्वीकृत किए गए. महाविद्यालय शिक्षकों की ओर से 7वां वेतन आयोग तथा पे बैंड-4 की मांग लंबे समय से की जा रही थी. इस पर मुख्यमंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए साल 2021 में स्वीकृति प्रदान की. संस्कृत शिक्षा के इतिहास में महाविद्यालय शिक्षकों को अकादमिक प्रदर्शन के आधार पर पहली बार पे-बैंड-4 दिया गया है.