जयपुर. हिंदू धर्म का पवित्र माह सावन गुरुवार से शुरू हो गया है. इस बार सावन के महीने में होने वाले तमाम आयोजनों को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जयपुर में तमाम शिवालयों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल (registration will be done for Kavad Yatra) तैनात किया गया है. पुलिस की ओर से जयपुर में कांवड़ यात्रा में जाने वाले हर शिव भक्तों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
राजधानी में डीजे बजाने पर बैन लगा हुआ है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से शिव भक्तों से अपील की गई है कि कावड़ यात्रा में डीजे नहीं बजाएं. यात्रा में जाने वाले शिव भक्तों के रजिस्ट्रेशन के साथ उनकी यात्रा का समय और रूट निर्धारित किया जाएगा. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर में करीब एक हजार शिवालय हैं, जहां सावन के महीने में कार्यक्रम आयोजित होते हैं. अकेले नार्थ जिले में करीब 400 शिवालय हैं, जहां भक्तों का तांता लगा रहता है.
पढ़ें.लोहागढ़ दुर्ग के रक्षक हैं स्वयं अर्धांगेश्वर शिव, यहां स्थापित है अर्धनारीश्वर स्वरूप का अनूठा शिवलिंग...सावन में लगता है रेला
परिस देशमुख ने बताया कि शिवालयों की सुरक्षा और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सावन के महीने में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर धर्म गुरुओं के साथ ही शांति समिति और सीएलजी सदस्यों की बैठक ली गई है. बता दें कि जयपुर में कांवड़ यात्रा में जाने वाले शिवभक्तों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. गलता गेट से कांवड़ यात्रा में जल लाने के दौरान ही पुलिसकर्मी रजिस्ट्रेशन करते हुए रूट के संबंध में संबंधित पुलिस थाने पर सूचना देंगे. साथ ही यात्रा के दैरान पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे जो कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. इस दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी.
पुलिस के साथ हिंदू-मुस्लिम धर्मगुरुओं की बैठक: जयपुर के रामगंज थाने में आयोजित बैठक में कावड़ यात्राओं के संबंध में शांति समिति के सदस्यों, धर्म गुरुओं और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई. बैठक मे पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में कावड़ यात्रा के दौरान रूट प्लान, पुलिस व्यवस्था, ट्रैफिक सहित अन्य बातों को लेकर संवाद किया गया. बैठक में धर्मगुरुओं ने पुलिस को आश्वस्त किया कि जिस तरह से राजस्थान में माहौल चल रहा है, उस माहौल के दौरान पूरे हिंदुस्तान में एक गंगा जमुनी तहजीब का संदेश जा सके, उसके लिए हम लोग तैयार है.
पढ़ें. 12 पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक है बैद्यनाथ धाम, सावन में भक्तों पर बरसती है कृपा, जानिए यहां की परंपरा
आमजन से पुलिस ने की अपील:डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. सोशल मीडिया के जरिए आए हुए गलत संदेशों को फॉरवर्ड नहीं करें. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों से सावधान रहने का आग्रह किया. बैठक में गलतापीठ के श्रीअवधेशाचार्य, सरस निकुंज के प्रवीण बड़े भैया, दरगाह मौलाना साहब के बादशाह मियां, मुस्लिम प्रोग्रेसिव फोरम के संस्थापक सैय्यद अनवर शाह, जामा मस्जिद के जावेद हयात खान, शांति समिति के प्रभाती लाल बैरवा, कमला पारीक और विष्णु दत्त शर्मा, व्यापार मंडल के हुकम चंद्र अग्रवाल ने कावड़ यात्राओं के दौरान पुलिस को कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.