राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Weather Update: आसमान से बरस रही 'आग', बाड़मेर का पारा पहुंचा 44 के पार

By

Published : Apr 7, 2022, 11:47 AM IST

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 17 जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 44.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

जयपुर.प्रदेश में सूर्य देव के तेवर (Rajasthan Weather Update) लगातार तीखे नजर आ रहे हैं. आसमान से आग बरस रही है. प्रदेश में बाड़मेर का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री के पार (Maximum Temperature of Rajasthan) पहुंच गया है. अन्य जिलों में भी गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है. दिनोंदिन तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 25 से ज्यादा जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा. बंगाल की खाड़ी में एक प्रतिचक्रवात सक्रिय है. इससे तापमान में वृद्धि का दौर 7 से 10 दिन तक जारी रहेगा.

आईएमडी के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. अगले 5 दिनों में पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा रहेगा. हालांकि, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा.

राजस्थान के लू का अलर्ट: मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 17 जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, कोटा, बूंदी, टोंक और सिरोही जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना है. साथ ही विभाग ने अति उष्ण लहर को लेकर बांसवाड़ा, डूंगरपुर और झुंझुनू जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और जालोर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही श्रीगंगानगर और बाड़मेर जिले में अति उष्ण लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें- Jaipur Mandi Rate: मांग बढ़ने से सरसों में तेजी, तेल भी महंगा...अन्य जिंसों के भाव स्थिर

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 40.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 39.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 39.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 42.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 40 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 42.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 41.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 41.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 39.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 44.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 41.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 42.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42.8 डिग्री सेल्सियस.

चूरू में 42.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 42.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 42.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 43 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 43.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 41.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 43.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 41.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 42.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 42 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 43.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झुंझुनू, श्रीगंगानगर और बाड़मेर में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज जयपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, कोटा, बूंदी, टोंक, सिरोही, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली, जालौर जिले में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details