जयपुर. राजस्थान में 15वीं विधानसभा के छठवें सत्र का तीसरा चरण आज से शुरू हुआ. विधानसभा शुरू होते ही पहले राज्यपाल की ओर स्वीकृत विधेयकों का विवरण सदन में रखा गया. इसके बाद 'राजस्थान पर्यटन व्यवसाय (सुकरकरण और विनियमन) (संशोधन) विधेयक 2021, राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2021, राजस्थान विधियां (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2021, राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा (बिना टिकट यात्रा निवारण) (संशोधन) विधेयक को पूरस्थापित किया गया.
पढ़ें- 18 सितंबर तक चलेगी विधानसभा, 10 सितंबर को अवकाश...सोमवार को आएंगे गडकरी और गुलाम नबी
इसके बाद सदन में 25 नेताओं और 11 जुलाई 2021 को जयपुर, धौलपुर और कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से हुए हादसे में मृतकों को 2 मिनट का मौन रख शोकाभिव्यक्ति प्रकट की गई. आज जिन नेताओं के लिए शोकाभिव्यक्ति प्रकट की गई उनमें पूर्व राज्यपाल राजस्थान और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश कल्याण सिंह, पूर्व राज्यपाल हरियाणा, बिहार और पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान जगन्नाथ पहाड़िया, पूर्व राज्यपाल केरल एवं बिहार रघुनंदन लाल भाटिया, पूर्व राज्यपाल जम्मू एवं कश्मीर जगमोहन, पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश वीरभद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री असम भूमिधर बर्मन के प्रति 2 मिनट मौन रखकर शोकाभिव्यक्ति प्रकट की गई.
साथ ही पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, पूर्व सांसद शांति पहाड़िया, पूर्व सांसद परसा राम मेघवाल, पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह बनेड़ा, पूर्व सांसद जय नारायण, पूर्व सांसद दीनबंधु परमार, पूर्व विधायक गौतम लाल, पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण, पूर्व विधायक जीतमल खाट, पूर्व विधायक राइया मीणा, पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा, पूर्व विधायक चुनी लाल धाकड़, पूर्व विधायक कालूराम यादव, पूर्व विधायक जनार्दन गहलोत, पूर्व विधायक मांगीलाल मेघवाल, पूर्व विधायक नारायण लाल मीणा, पूर्व विधायक महाराम चौधरी, पूर्व विधायक सैयद मोहम्मद अयाज, पूर्व विधायक कल्याणमल और 11 जुलाई 2021 को जयपुर, जोधपुर एवं कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से हादसे में मृतकों के प्रति 2 मिनट मौन रख शोकाभिव्यक्ति प्रकट की गई.
इसके बाद सदन की कार्यवाही को शुक्रवार तक स्थगित किया गया, लेकिन कार्य सलाहकार समिति की बैठक में गणेश चतुर्थी के चलते शुक्रवार को अवकाश रखा गया है. अब विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 13 सितम्बर को 11 बजे से होगी.