जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने सोमवार को प्रदेश के 7 जिलों (अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, चुरू, बीकानेर और श्रीगंगानगर) में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण और शिलान्यास कर आमजन को चिकित्सकीय सौगात दी. आमजन को समर्पित विभिन्न 22 कार्यों पर करीब 17 करोड़ 24 लाख रुपए खर्च हुए हैं. जबकि 20 करोड़ की लागत से होने वाले 21 कार्यों का शिलान्यास किया गया. चिकित्सा मंत्री ने वर्चुअली माध्यम से विभिन्न संस्थानों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
उन्होंने कहा कि लभगग 20 करोड़ की लागत से 21 चिकित्सा संस्थानों के भवनों का कार्य शुरू किया जाएगा. इनमें 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 10 उप स्वास्थ्य केन्द्र, 1 ट्रोमा सेंटर, 2 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 2 टीबी अस्पताल, एक रीजनल वैक्सीन स्टोर का निर्माण करवाया जाएगा. डॉ. शर्मा ने कहा कि इसी तरह 17 करोड़ 24 लाख की लागत से 22 चिकित्सा संस्थानों के भवनों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. इन चिकित्सा संस्थानों के नवनिर्मित भवनों में से 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 1 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 13 उप स्वास्थ्य केंद्र, 2 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व सीवर लाइन निर्माण कार्य, एक 50 बैडेड एमसीएच यूनिट का निर्माण कार्य पूरा किया गया.