जयपुर.कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने सतर्कता दिखाई है. व्हाट्सएप पर आई बाल विकास शिकायत पर संगीता बेनीवाल ने तुरंत एक्शन लेते हुए बाल विवाह को रुकवाया. दरअसल जैसलमेर जिले के आवाप गांव में बाल विवाह की शिकायत राज्य बाल संरक्षण आयोग को व्हाट्सअप पर मिली थी. जिस पर आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने तुरंत एक्शन लेते हुए जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी को इसकी सूचना दी और तुरंत कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए.
पढ़ें: नाबालिग पहुंची एसपी ऑफिस, कहा- पढ़ना चाहती हूं बाल विवाह नहीं कर सकती
इस पर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी पोखरण को उचित कार्रवाई कर बाल विवाह रोकने के लिए मौके पर भेजा. उपखंड अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता लगा कि 12 साल की मासूम का 25 साल के युवक से विवाह करवाया जा रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए बाल विवाह रुकवाया साथ ही दोनों ही परिवारों को पाबंद भी किया गया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
संगीता बेनीवाल ने जैसलमेर में बाल विवाह रुकवाया बता दें संगीता बेनीवाल पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गई थी. अभी वो होम आइसोलेट हैं. इसके साथ ही आयोग ने गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए बाल संरक्षण आयोग के कामकाज को वर्क फ्रॉम होम दिया था. आयोग ने आखा तीज और पीपुल पूर्णिमा पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया. जिस पर सभी शिकायतों पर खुद संगीता बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी मॉनिटरिंग कर रही हैं.