राजस्थान

rajasthan

रेप को लेकर मंत्री धारीवाल के विवादित बयान पर भड़की भाजपा, कहा महिलाओं का है अपमान,मंत्री को करें बर्खास्त

By

Published : Mar 10, 2022, 6:54 AM IST

Updated : Mar 10, 2022, 2:54 PM IST

राजस्थान विधानसभा में पुलिस विभाग की अनुदान मांगों पर जवाब देने के दौरान रेप को (Minister Shanti Dhariwal gave controversial statement regarding rape) लेकर मंत्री शांति धारीवाल की ओर से दिए गए विवादित बयान पर भाजपा भड़क गई है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने धारीवाल के बयान की निंदा की.

Minister Shanti Dhariwal gave controversial statement,  BJP Satish Poonia condemned the statement
सतीश पूनिया ने मंत्री धारीवाल के बयान की निंदा की.

जयपुर.विधानसभा में पुलिस विभाग की अनुदान मांगों पर जवाब के दौरान मंत्री शांति धारीवाल की ओर से (Minister Shanti Dhariwal gave controversial statement ) प्रदेश में रेप के बढ़ते मामलों को लेकर दिए विवादित बयान के बाद भाजपा भड़क गई है. मंत्री ने रेप को मर्दानगी से जोड़ा तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने (BJP Satish Poonia condemned the statement ) कांग्रेस को नैतिकता का हवाला देते हुए ऐसे मंत्री को कान पकड़कर बाहर का रास्ता दिखा देने की नसीहत दे डाली. वहीं बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने धारीवाल को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है.

सदन में हुई इस घटना को लेकर सतीश पूनिया ने देर रात ट्विटर पर प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से जवाब मांगा. पूनिया ने लिखा सदन में प्रदेश में बलात्कार में एक नंबर होने की निर्लज्ज स्वीकारोक्ति के साथ ही दिया गया बयान न केवल प्रदेश की महिलाओं का अपमान है बल्कि पुरुषों की गरिमा को भी गिराया है. ऐसे में प्रियंका गांधी जी क्या कहेंगी और क्या करेंगी?. पुनिया ने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस में नैतिकता का कुछ अंश बचा है तो ऐसे मंत्री को कान पकड़कर बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए.

पढ़ेंः राजस्थान दुष्कर्म में नंबर वन है, इसका मुख्य कारण इंटरनेट हैः शांति धारीवाल

धारीवाल को दिखाएंगे काले झंडे, मुंह पर पोतेंगे कालिखः भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने देर रात एक बयान जारी कर इस मामले में प्रदेश सरकार और मंत्री शांति धारीवाल की कड़े शब्दों में निंदा की. साथ ही सरकार से धारीवाल को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग भी रखी. मूंदड़ा ने कहा सदन में जब धारीवाल ने बयान दिया तब कांग्रेस की महिला मंत्री इसका विरोध करने के बजाए हंस रही थी. मूंदड़ा ने कहा यह केवल महिलाओं का ही नहीं बल्कि पुरुषों का भी अपमान है. इसके लिए महिला मोर्चा धारीवाल को काले झंडे भी दिखाएंगे और घर से बाहर निकलने पर कालिख भी पौतेंगी. बता दें कि पुलिस व कारगर विभाग की अनुदान मांगों पर जवाब देते समय मंत्री शांति धारीवाल ने राजस्थान रेप के मामलों में नंबर वन है इस बात को स्वीकारा. लेकिन साथ ही विवादित बयान भी दे दिया. सदन में बैठे विधायक इसको सुनकर विरोध करने के बजाए मुस्कुरा दिए. यही कारण है कि भाजपा ने धारीवाल के इस बयान को मुद्दा बनाकर सरकार और मंत्री को घेरना शुरू कर दिया है.

Last Updated :Mar 10, 2022, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details