जयपुर.विधानसभा में पुलिस विभाग की अनुदान मांगों पर जवाब के दौरान मंत्री शांति धारीवाल की ओर से (Minister Shanti Dhariwal gave controversial statement ) प्रदेश में रेप के बढ़ते मामलों को लेकर दिए विवादित बयान के बाद भाजपा भड़क गई है. मंत्री ने रेप को मर्दानगी से जोड़ा तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने (BJP Satish Poonia condemned the statement ) कांग्रेस को नैतिकता का हवाला देते हुए ऐसे मंत्री को कान पकड़कर बाहर का रास्ता दिखा देने की नसीहत दे डाली. वहीं बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने धारीवाल को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है.
सदन में हुई इस घटना को लेकर सतीश पूनिया ने देर रात ट्विटर पर प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से जवाब मांगा. पूनिया ने लिखा सदन में प्रदेश में बलात्कार में एक नंबर होने की निर्लज्ज स्वीकारोक्ति के साथ ही दिया गया बयान न केवल प्रदेश की महिलाओं का अपमान है बल्कि पुरुषों की गरिमा को भी गिराया है. ऐसे में प्रियंका गांधी जी क्या कहेंगी और क्या करेंगी?. पुनिया ने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस में नैतिकता का कुछ अंश बचा है तो ऐसे मंत्री को कान पकड़कर बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए.