जयपुर. ग्रेटर नगर निगम में जोन निरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में मंगलवार को विद्याधर नगर जोन का मेयर डॉ सौम्या गुर्जर ने दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां वार्ड 42 में मीट की दुकान पर स्लॉटरिंग होती हुई पाई गई. इस पर मेयर ने दुकान सीज करने के निर्देश दिए. इस दौरान वार्ड 42 में नियम विरुद्ध संचालित मीट की दुकान पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं गंदगी फैलाने वालों और अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से एक लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है.
दौरे के दौरान नगर निगम की सतर्कता टीम की ओर से गंदगी फैलाने वालों और अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए एक लाख से ज्यादा का कैरिंग चार्ज वसूला गया. वहीं सेक्टर 8 में शौचालय की दुर्दशा देखकर महापौर ने इन्हें निगम के स्तर पर संधारित करवाने और तत्काल सफाई करवाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को राहत मिल सके. इन शौचालयों का निर्माण जेडीए की ओर से करवाया गया है. वहीं वार्ड 32 में बड़ी संख्या में जीरो सेट बैक पर हो रहे अवैध निर्माण को देखकर महापौर ने तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.