राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में बीते 24 घंटे में मिले 16384 कोरोना संक्रमित, 164 मरीजों की हुई मौत

By

Published : May 12, 2021, 9:02 PM IST

Updated : May 12, 2021, 9:12 PM IST

राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 16384 नए मरीज सामने आए. 164 मरीजों की मौत दर्ज की गई. प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 805658 हो चुकी है.

Rajasthan Corona Case, जयपुर कोरोना केस
राजस्थान में कोरोना के 16384 नए मामले

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 16,384 नए मरीज मिले हैं. इस अवधि में 164 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान गई है. कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 209110 हो गई है.

राजस्थान में कोरोना के 16384 नए मामले

प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3214 मरीज जयपुर में मिले हैं. जबकि जोधपुर में 1260, उदयपुर में 907, अलवर में 1214, अजमेर में 488, बांसवाड़ा में 123, बारां में 211, बाड़मेर में 536, भरतपुर में 677, भीलवाड़ा में 311, बीकानेर में 505, बूंदी में 104, चितौड़गढ़ में 302, चूरू में 715, दौसा में 302, धौलपुर में 184, डूंगरपुर में 330, गंगानगर में 289, हनुमानगढ़ में 332, जैसलमेर में 380, जालौर में 38, झालावाड़ में 301, झुंझुनूं में 250, करौली में 177, कोटा में 950, नागौर में 201, पाली में 341, प्रतापगढ़ में 48 राजसमंद में 377, सवाई माधोपुर में 202, सीकर में 475, सिरोही में 178 और टोंक में 161 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं.

राजस्थान में कोरोना के 16384 नए मामले

बीते 24 घंटे में 164 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत

राजस्थान में बीते 24 घंटे में 164 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इनमें सबसे ज्यादा 58 मौत जयपुर में हुई हैं. जबकि जोधपुर में 18, उदयपुर में 16, अजमेर में 6, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 4, भरतपुर में 4, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 8, बूंदी में 1, चितौड़गढ़ में 2, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 1, जैसलमेर में 1, झालावाड़ में 3, झुंझुनूं में 5, करौली में 2, कोटा में 5, नागौर में 2, पाली में 4, राजसमंद में 5, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 8 और सिरोही में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.

राजस्थान में कोरोना के 16384 नए मामले

पढ़ें-राज्य वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकाल रहे हैं, बेहतर होता ये केंद्र सरकार करती: अशोक गहलोत

प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से से 6158 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में 12840 मरीज रिकवर हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फिलहाल 209110 एक्टिव केस हैं. जबकि कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 805658 हो गई है.

Last Updated :May 12, 2021, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details