अलवर. जिले के सरकारी अस्पतालों में भले ही अब स्क्रब टाइफस के मरीज सामने आने लगे हैं, लेकिन निजी अस्पतालों में पहले भी स्क्रब टाइफस के मरीज मिल रहे थे. स्वास्थ्य विभाग के आंकडों पर नजर डालें तो अलवर में 6 अक्टूबर तक स्क्रब टाइफस के 43 मरीज सामने आए थे, लेकिन 2 नवंबर तक उनकी संख्या बढ़कर 98 हो चुकी थी.
इसके अलावा स्वाइन फ्लू एक, चिकनगुनिया 66, मलेरिया के 14 मरीज मिल चुके हैं. डॉक्टरों ने बताया कि स्क्रब टाइफस के मरीज को 102 से 104 डिग्री बुखार आता है. मरीज की प्लेटलेट्स गिरने लगती हैं. मरीजों को सिर दर्द, खांसी, मांशपेशियों में दर्द, कमजोरी महसूस होती है.