राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Police Foundation day 2022: अलवर में मना आज, बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

अलवर में रविवार को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस (Rajasthan Police Foundation day 2022) मनाया गया. हनुमान जयंती की वजह से जिले में इसे एक दिन बाद मनाया गया. सुब हुए कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया.

Rajasthan Police Foundation day 2022
पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

By

Published : Apr 17, 2022, 11:50 AM IST

अलवर.वैसे तो 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस (Rajasthan Police Foundation day 2022) मनाया जाता है. लेकिन हनुमान जयंती के मौके पर होने वाले जुलूस को देखते हुए यह कार्यक्रम एक दिन बाद रविवार को अलवर पुलिस लाइन में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अलवर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से हुई. इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. अलवर पुलिस की तरफ से महिला सुरक्षा, यातायात सुरक्षा, साइबरक्राइम, पुलिस स्थापना दिवस विषय पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर के करीब ढाई हजार स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया.सबसे बेहतर पेंटिंग का चयन करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के छात्रों को पुरस्कार दिए गए.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने परेड की सलामी ली और पुलिस लाइन में हुए विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की. कार्यक्रम की शुरुआत (Rajasthan Police foundation day celebration 2022 In Alwar) पुलिस सेरोमोनीयल परेड से हुई. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी गई. इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले 70 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इस मौके पर कुछ पुलिसकर्मियों का सम्मान रेंज स्तर पर आईजी की तरफ से भी किया जाएगा.

पढ़ें- Rajasthan Police foundation day : सीएम गहलोत ने की घोषणा, नई भर्तियों के साथ बढ़ाया जाएगा पुलिस खेल और उत्सव फंड

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने प्रोग्राम को पोस्टपोन करने की वजह बताई. उन्होंने बताया कि हनुमान जयंती की वजह से आयोजन में देरी हुई और पुलिस स्थापना दिवस एक दिन बाद 17 तारीख रविवार को मनाया जा रहा है. गौतम ने बताया कि इस मौके पर दिनभर अलवर पुलिस लाइन में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसमें सभी पुलिसकर्मी शामिल होंगे. एसपी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से पुलिसकर्मियों को हिम्मत में हौसला मिलता है व उनको मोटिवेट किया जाता है. पुलिसकर्मियों ने इस मौके पर कई कार्यक्रम पेश किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details