अलवर.अशोका टॉकीज के पास नगर परिषद के कांजी हाउस में गार्ड को बंधक बनाकर गाय ले जाने का मामला (Cow Robbery In Alwar) सामने आया है. मामले की जानकारी मिलते ही नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में तैनात गार्ड से बातचीत की. इस दौरान गार्ड ने बताया कि 2 लोगों ने चाकू की नोक पर बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट की. बाद में कांजी हाउस का ताला तोड़कर गाय लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
गार्ड को बंधक बनाकर की मारपीट :अशोका टॉकीज के पास नगर परिषद के कांजी हाउस में सोमवार रात को दो युवक कांजी हाउस में पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद गार्ड को चाकू की नोक पर बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट की. साथ ही ताला खोलने के लिए कहा. चौकीदार ने ताला खोलने से मना कर दिया. इस पर दोनों बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. उसके बाद कांजी हाउस का ताला तोड़कर गायों को (Cow Theft In Alwar) लेकर चले गए.
यह भी पढ़ें- गाय चुराने के लिए तस्कर कर रहे स्कॉर्पियो तक का इस्तेमाल, घरों में बोल रहे धावा, घटना सीसीटीवी में कैद
मंगलवार सुबह मामले की सूचना नगर परिषद के अधिकारियों को दी गई. नगर परिषद के सभापति मामले की जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से और चौकीदार से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- गाय और लिंचिंग : अलवर में गोकशी के दो आरोपियों को पकड़ा...भीड़ ने पीटा, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
आरोपीयों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देशःकांजी हाउस में रात के समय ड्यूटी करने वाले किशन सैनी ने बताया कि रात करीब 12 बजे के आसपास दो लोग चाकू की नोक पर अंदर घुसे और उसके साथ जमकर मारपीट की. उन्होंने कांजी हाउस का गेट खोलने के लिए कहा विरोध करने पर फिर से मारपीट की. किशन ने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं. मौके पर पहुंचे नगर परिषद सभापति मुकेश सांगवान ने कहा पुलिस को तुरंत आरोपी गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे.