बिजयनगर (अजमेर). अजमेर जिले की मसूदा विधानसभा क्षेत्र की भिनाय ग्राम पंचायत की सरपंच डॉक्टर अर्चना सुराणा सरपंच पद पर बनी रहेंगी. सरपंच डॉ. अर्चना सुराणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो (No confidence motion against Sarpanch Dr Archana Surana dismissed) गया. जीत के बाद सरपंच अर्चना सुराणा ने क्षेत्रिय विधायक राकेश पारीक पर आरोप लगाया कि उन्होंने वार्ड पंचों को गुमराह करके षड्यंत्र रचा, लेकिन इसमें विफल रहे.
मतदान में 19 वार्ड पंचों में से 14 ने भाग लिया. जिसमें से 13 वार्ड पंचों ने विपक्ष में मतदान किया तो एक ने पक्ष में किया बाकी के वार्ड पंच मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए. जिसके चलते अविश्वास प्रस्ताव खारिज हुआ. उपखण्ड अधिकारी प्रभात त्रिपाठी ने बताया की सरपंच अर्चना सुराणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. जिस पर प्रशासन की ओर से सोमवार को भिनाय ग्राम पंचायत में उपखण्ड अधिकारी प्रभात त्रिपाठी की ओर से मतदान करवाया गया. मतदान से पूर्व वार्ड पंचों की बैठक हुई. जिसमें वार्ड पंचों ने सरपंच अर्चना सुराणा पर कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए थे.