बाड़मेर. भाजपा सरकार के सफलतम 7 वर्ष एवं बाड़मेर जैसलमेर और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा पार्टी द्वारा सेवा ही संगठन अभियान के लिए कोरोना रोकथाम और कोरोना से ग्रसित मरीजों के लिए दवाई ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, पीपीई , मास्क हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क एवं आवश्यक दवाइयां आदि का पीएचसी और सीएचसी पर वितरण कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को बाड़मेर संघ कार्यालय मधुरकर भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार और सह प्रांत प्रचारक राजेश कुमार ने किया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम, प्रांत संगठन मंत्री सेवा भारती स्वरूप दान, जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा, जिला प्रचारक मंगलाराम, भाजयुमो जिला प्रभारी रमेशसिंह इंदा, भवानी सिंह सत्यनारायण बंसल महेंद्र माली उपस्थित रहे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं चंपालाल चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि शुक्रवार को शहर से गांव एवं ढाणी तक पहुंच कर आवश्यक सामग्री लोगों को एवं अस्पतालों में बांटने के अभियान का आगाज हुआ है. शुक्रवार को बाड़मेर बालोतरा एवं गुड़ामालानी पहुंचेंगे. बांठिया ने बताया कि ढाई लाख से अधिक मास्क, 90 हजार से अधिक सैनिटाइजर, 900 पीपीई किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर आवश्यक मेडिसिन बांटी गई हैं.