मध्य प्रदेश

madhya pradesh

हमने समाज छोड़ दिया फिर भी वसूली के लिए दबाव बना रहे कॉन्सटेबल! शिवपुरी की बेड़िया समाज की महिलाओं का आरोप

By

Published : Nov 11, 2021, 10:34 PM IST

शिवपुरी की बेड़िया समाज (Shivpuri Bedia society) की कुछ महिलाएं गुरुवार की दोपहर एसपी कार्यालय (SP Office) पहुंची और देहात थाने में पदस्थ एक आरक्षक (Constable) गजेंद्र परिहार पर आरोप लगाया कि वह उन पर अवैध वसूली के लिए लगातार दबाब बना रहा है. इसी क्रम में एक महिला के पुत्र अविनाश को भी झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई है. महिलाओं का कहना है कि हमने अपना समाज, जगह सब छोड़ दिया है. बेटियों की शादी कर दी है, इसके बाद भी वसूली के लिए दबाब बना रहे हैं. महिलाओं के अनुसार, आरक्षक को लगता है कि ये बेड़िया समाज से हैं, गरीब और कमजोर हैं इसलिए पैसा देंगी. महिलाओं ने आरक्षक पर कार्रवाई की गुहार लगाई है. वहीं देहात थाना प्रभारी टी विकास यादव ने इसे आरक्षक के खिलाफ षड्यंत्र बताया है. उनका कहना है कि जो आरक्षक जिस समय उनके साथ मौजूद है वह उस समय में दूसरी जगह कैसे धमकी दे सकता है. आरक्षक के खिलाफ लगातार अलग-अलग लोगों द्वारा की गई अलग-अलग शिकायत षड्यंत्र व गुटबाजी के तहत की गई हैं जो निराधार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details