मध्य प्रदेश

madhya pradesh

फिल्मों को लेकर फर्जी बायकॉट से परेशान इंडस्ट्री, सुनील शेट्टी ने इंदौर में इसको लेकर पूछे सवाल

By

Published : Sep 26, 2022, 11:05 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 7:14 PM IST

इंदौर। इन दिनों कई फिल्मों को सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जा रहा है. इसकी वजह से इंडस्ट्री के कई सितारे परेशान हैं. ऐसे में लंबे अरसे बाद अपनी फिल्में लेकर आ रहे फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने इंदौर में इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आखिरकार फिल्म का बायकॉट क्यों होता है? उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर जो लोग इस तरह की मुहिम चलाते हैं, यदि उनकी तह में जाए तो पता चलता है कि पूरा अकाउंट ही फर्जी है. दरअसल बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी एक फूड प्रोडक्ट की शूटिंग के लिए इंदौर आए हुए हैं. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा जिस तरह से इंदौर आगे बढ़ रहा है, वह आने वाले दिनों में मुंबई सहित देश के कई शहरों को पीछे छोड़ देगा. देश के मध्य में मौजूद होने के कारण यहां फिल्म इंडस्ट्रीज को लेकर भी काफी संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं. लेकिन फिल्म शूटिंग करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार को कई तरह की बंदिशों को खत्म करना होगा. sunil shetty in indore, sunil shetty statement on boycott bollywood movies
Last Updated : Sep 27, 2022, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details