मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Cheetah Project: 3 दिन से भूखे विदेशी मेहमानों को खिलाया गया भैंस का मांस

By

Published : Sep 17, 2022, 10:52 PM IST

अफ्रीका के नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क पंहुचे मेहमान चीतों को पहले दिन खाने के लिए स्वल्पाहार में भैंसे के मांस का सेवन कराया गया. बता दें कि चीता परियोजना का शुभारंभ करने के लिए आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूनो नेशनल पार्क पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने अफ्रीका के नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल छोड़ा. कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश वर्मा ने बताया कि, ये चीता पिछले 3 दिन से भूखे थे. इसलिए पीएम के कार्यक्रम का समापन हो जाने के बाद बाड़ी में छोड़े गए चीतों के लिए भैंसे के मांस का सेवन कराया गया.Buffalo meat fed to cheetahs, kuno palpur cheetahs, Sheopur kuno palpur, kuno national park

ABOUT THE AUTHOR

...view details