मध्य प्रदेश

madhya pradesh

काली नृत्य करते वक्त आग की चपेट में आया युवक, इलाज जारी, वीडियो वायरल

By

Published : Oct 5, 2022, 5:00 PM IST

शहडोल। शहडोल-अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित खम्हरिया की ये घटना है, जहां काली जी के पोशाक को पहनकर हाथ में खप्पड़ और अंगार लेकर एक युवक काली नृत्य कर रहा था. तभी वो शख्स आग की चपेट में आ गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता वो बुरी तरह से झुलस गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये पूरा मामला शहडोल से अनूपपुर जिले की सीमा से लगे जैतपुर और कोतमा थाना क्षेत्र के मध्य स्थित खम्हरिया तिराहे का है. जहां नवरात्रि के पर्व पर पूजा पाठ के साथ-साथ काली नृत्य किया जा रहा था. जिसमें कई लोग काली पोशाक पहनकर खप्पड़ में अंगार लेकर नृत्य कर रहे थे, जिसे देखने लोगों की भारी भीड़ एकत्रित थी. इसी दौरान गुड्डा माहरा नाम का व्यक्ति जो की काली पोशाक पहनकर काली नृत्य कर रहा था, अचानक उनके पोशाक में आग लग गई और देखते ही देखते वो शख्स आग की लपटों से घिर गया. वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, वो बुरी तरह से झुलस चुका था. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. boy burnt during dance kali dance video viral, shahdol boy burnt during dance

ABOUT THE AUTHOR

...view details