मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Sagar Mobile Blast: खेलते वक्त मोबाइल हुआ ब्लास्ट, 8 साल की बच्ची झुलसी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jul 12, 2022, 7:23 PM IST

सागर। जैसीनगर थाना क्षेत्र के गेहलपुर गांव में एक 8 साल की बच्ची मोबाइल ब्लास्ट होने से गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची आज सुबह अपने घर पर मोबाइल से खेल रही थी, तभी मोबाइल में अचानक धमाका हुआ और मोबाइल फट गया. इस घटना से बच्ची के हाथ, पेट और सीना बुरी तरह से झुलस गया. गंभीर रूप से लहूलुहान बच्ची को परिजन तुरंत जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. हाल ही के 2 महीने में मोबाइल बैटरी ब्लास्ट होने के कई मामले सामने आए हैं. पिछले एक महीने में ये तीसरी घटना है, इससे पहले राहतगढ़ में एक बच्चे के हाथ में मोबाइल ब्लास्ट होने से उसकी 2 अंगुलियां पंजे से अलग हो गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details