मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur Vivek Tankha: राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग कांग्रेस के लिए चिंतन का विषय- विवेक तंखा

By

Published : Jul 24, 2022, 10:46 PM IST

जबलपुर। राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Elections) में मध्यप्रदेश के कई विधायकों (Madhya Pradesh MLA) का क्रॉस वोटिंग करना कांग्रेस के लिए चिंतन का विषय है. ये कहना है राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का (Rajya Sabha MP Vivek Tankha) जबलपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि, राष्ट्रपति चुनाव में कोई विह्प जारी नही होता है. ऐसे में विधायक अपने अधिकार से वोट करने के लिए स्वतंत्र होते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग (President Elections Cross Voting) करना चिंता का विषय है. तन्खा ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव क्रॉस वोटिंग आम बात है. प्रतिभा पाटिल के चुनाव के दौरान भी एनडीए (NDA) की पार्टी रही शिवसेना (Shiv Sena) ने क्रॉस वोटिंग की थी. तन्खा ने कहा कि द्रोपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) एक आदिवासी चेहरा हैं. जिन्होंने बड़े ही संघर्ष के बाद इस स्थान को हासिल किया है. तो कई बार लोग भावनाओं में बहकर फैसला कर लेते हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए ये चिंतन का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details