मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Narmadapuram Crime News: इटारसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने मचाया हंगामा, संघमित्रा एक्सप्रेस में बैठे यात्री के साथ मारपीट

By

Published : Jun 13, 2022, 8:09 PM IST

नर्मदापुरम। इटारसी रेलवे जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. सोमवार को संघमित्रा एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री से दो अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन के अंदर टिकट की पूछताछ की. यात्री ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी. बदमाशों ने लोहे के कड़े और पंच से उसे मारा और घायल कर दिया. इस घटना में यात्री को गंभीर चोटें आई हैं. यात्री की पीठ पर कटने से जख्म हो गया जिसपर 9 टांके भी लगे हैं. जीआरपी पुलिस इसे ट्रेन में सीट विवाद की घटना बता रही है. घायल यात्री को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.बिहार के मुज्जफरपुर निवासी यह यात्री अपने साथी के साथ गांव जा रहा था. घायल युवक खाद की फैक्ट्री में तमिलनाडु में मजदूरी करता है. (Passengers created ruckus at Itarsi railway station) (Itarsi railway station assaulted passenger sitting in Sanghamitra Express)

ABOUT THE AUTHOR

...view details