मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आखिर कब मिलेगी पेंशन?, दर-दर भटक रही वृद्ध महिलाएं

By

Published : Jun 19, 2021, 3:25 PM IST

शिवपुरी। शहर में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाएं कागजों में ही सिमट कर रह गई हैं. ताजा मामला शहर के लखन गमा से सामने आया है. जहां 16 महिलाओं ने कलेक्ट्रेट जाकर लिखित शिकायत की है और बताया कि सभी वृद्ध महिलाएं बीते दो साल से पेंशन राशि के लिए दर-दर भटक रही हैं. बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि सरपंच सचिव से लेकर उच्च अधिकारियों तक सभी को इसकी जानकारी उन्होंने दी है और पेंशन दिलवाए जाने की मांग रखी है. लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी सुनने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए आज जिला कलेक्टर के पास लिखित में शिकायत लेकर आए हैं.अब बुजुर्ग महिलाओं को उम्मीद है कि कलेक्टर उनकी समस्या का जल्द निराकरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details