मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Urban Body Election 2022: सतना बीजेपी महापौर प्रत्याशी ने किया मतदान, ठोका जीत का दावा

By

Published : Jul 6, 2022, 9:31 AM IST

सतना। सतना नगर पालिका निगम में त्रिकोणीय मुकाबले के बीच चुनावी सेहरा किसके सिर में बधेगा, यह तो 17 जुलाई को तय होगा, एक तरफ बीजेपी के कद्दावर नेता प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार जिन्हें बीजेपी से महापौर पद के प्रत्याशी बनाया है, वहीं दूसरी तरफ सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को कांग्रेस पार्टी ने अपना महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है, इतना ही नहीं इस मुकाबले में बागी हुए कांग्रेस पार्टी के मंत्री सईद अहमद ने बसपा से महापौर प्रत्याशी का दाव ठोका है. इसी बीच अब आज बीजेपी महापौर प्रत्याशी योगेश ताम्रकार अपनी पत्नी और परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे, इस दौरान ईटीवी भारत बात करते हुए उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कहा कि, "मैं चाहता हूं कि सतना का तेजी से विकास हो, जो तुलना रीवा से सतना की जाती है उस मुकाबले में सतना में रीवा से तेजी विकास करे." (MP Urban Body Election 2022) (MP Mayor Election 2022) (Satna BJP Mayor candidate casts his vote)

ABOUT THE AUTHOR

...view details