मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Python Rescue Operation सात फुट लंबा अजगर देख लोगों में हड़कंप, पकड़कर जंगल में छोड़ा, देखिए Video

By

Published : Aug 27, 2022, 8:02 AM IST

नर्मदापुरम। इटारसी के केसला ब्लाक के सुखतवा में एक घर में 7 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया, सर्प विशेषक अभिजीत यादव ने बताया कि 7 फीट लंबा अजगर सुखतवा के लक्ष्मी नारायण मालवी को दिखाई देने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी नीरज शर्मा के निर्देशन में हमारे द्वारा रेस्क्यू किया गया. Python Rescue Operation हमारी टीम में वन रक्षक दीपक रघुवंशी, जय नारायण यादव, सर्प मित्र अमन सगोरीया, विशाल सरबर, तरूण सिंह ठाकुर, अभिषेक चोरे ने मौके पर पहुंचकर कमरे के अंदर फ्रिजर के नीचे छिपे 7 फीट के अजगर का रेस्क्यू किया गया. जिसे पकड़ने के लिए टीम को 15 से 20 मिनट का समय लगा, फिलहाल अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर वनकर्मियों के साथ जाकर वनपरिक्षेत्र में पुनर्वास के लिए डांडीवाड़ा के जंगल में छोड़ा गया. Ajgar Rescue Operation in Narmadapuram

ABOUT THE AUTHOR

...view details