मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Narmadapuram Tawa Dam के तीन गेट खुले, 26 हजार क्यूसेक छोड़ा जा रहा पानी

By

Published : Sep 4, 2022, 9:09 PM IST

नर्मदापुरम। जिले में रविवार दोपहर से शुरू हुई बारिश का दौर निरंतर चल रहा है. झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. इटारसी के तवा डैम के 13 गेटों में से 3 गेट को पांच-पांच फीट खोल दिया गया है. डैम के गेट खोले जाने से करीब 26,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. तवा डैम एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कि, डैम के 3 गेटों को शाम 6 बजे खोला गया है. वर्तमान में तवा डैम का जलस्तर 1164.90 फीट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details