मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Heavy Rain: बीरपुर का बड़ा तालाब उफान पर, सेल्फी लेने के लिए बीच तालाब में पहुंचा युवक

By

Published : Oct 10, 2022, 4:23 PM IST

श्योपुर। बीरपुर के बड़े तालाब से एक मामला समाने आया है. जहां एक युवक सेल्फी लेने के लिए तालाब के बीच अपनी जान को जोखिम में डालते हुए पहुंच गया है. 3 दिनों से हो रही बारिश की वजह से बीरपुर का बड़ा तालाब एक बार फिर से उफन रहा है. भारी बारिश की वजह से वाटरफॉल का नजारा काफी आकर्षक है. इस बीच इस खूबसूरत नजारे को अपने साथ अपने मोबाइल में कैप्चर करने के लिए युवक तालाब के बीच पहुंच गया. युवक जहां खड़ा है वहां से तेज रफ्तार में पानी निकलकर नाले में गिर रहा था. जरा सी चूक युवक की जान ले सकती थी. इस तरह की लापरवाही के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. ईटीवी भारत अपने दर्शकों से अपील करता है कि, फोटो, सेल्फी या स्टंट दिखाने के चक्कर में इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी न करें जो जानलेवा बन जाए. (mp heavy rain) (sheopur birpur big pond in spate) (youth take selfie in sheopur pond)

ABOUT THE AUTHOR

...view details